Youth Dies after being hit by train in Dhanbad: धनबाद-गया रेलखंड पर निमियाघाट रेलवे स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत (Death) हो गई।
मृतक की पहचान विकास कुमार दास (Vikas Kumar Das) (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो निमियाघाट थाना क्षेत्र के लोहेडीह का निवासी था। GRP ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए गोमो भेज दिया है।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
GRP को शव के पास एक मोबाइल फोन मिला, जिससे परिवार से संपर्क किया गया। सूचना मिलने पर परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की।
परिजनों ने बताया कि विकास 12 जनवरी को नानी के घर कतरास श्यामडीह से अपने घर लौटा था और घूमने के लिए बाहर निकला था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।