धनबाद : दामोदर नदी में डूब कर युवक की गई जान, अगले दिन तैरती मिली डेड बॉडी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए SNMMCH भेज दिया।

News Update
1 Min Read

धनबाद: शनिवार को झरिया थाना (Jharia Police Station) क्षेत्र के भौरा स्थित जहाजटांड़ बस्ती का युवक सुनील हाड़ी शनिवार की शाम को दामोदर नदी (Damodar River) में नहाने गया था।

देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजना शुरू किया। नदी के किनारे उसके कपड़े और चप्पल (Sandal) पड़े मिले।

आशंका हुई कि सुनील की डूबकर मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी लाश (Dead Body) नहीं मिली।

पुलिस कर रही मामले की जांच

परिजनों ने घटना की जानकारी वार्ड (Information Ward) पार्षद शिव कुमार यादव और भौरा ओपी प्रभारी जीतेंद्र कुमार को दी। वार्ड पार्षद और ओपी प्रभारी गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे।

गोताखोरों (Divers) ने कई बार कोशिश की, लेकिन मौसम खराब रहने और अंधेरे की वजह से लाश नहीं मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

अगले दिन रविवार की सुबह लाश नदी में तैरती मिली।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए SNMMCH भेज दिया।

ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article