धनबाद: लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा रेलवे साइडिंग (Railway Siding) के पास एक युवक का सर कटा शव (Beheaded body) मिला।
जिसके बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को देखते ही पहचान लिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शव सेंद्रा बस्ती निवासी 27 वर्षीय दिलीप राम पटेल का है। आशंका है कि युवक रेल लाइन से गुजरते समय ट्रेन के चपेट में आ गया होगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। शव के समीप ढेर सारा कोयला बिखरा मिला। जिससे माना जा रहा है कि वहां अवैध कोयला (Illegal Coal) डिपो में पहुंचाने का धंधा चलाया जा रहा है।