धनबाद का प्रेमी गिद्दी की प्रेमिका को स्कूटी पर भगा कर ले जा रहा था अपनी नई दुनिया बसाने, पुलिस बनी विलेन

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: स्कूटी पर सवार होकर घर से भाग रहे एक प्रेमी जोड़ा को अपनी नई दुनिया बसाने में पुलिस के विलेन बनने का मामला सामने आया है, जहां धनबाद का प्रेमी रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र की प्रेमिका के साथ फिल्मी स्टाइल में अपनी अलग दुनिया बसाने चले थे, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस की एंट्री हो जाने से उनकी प्यार की दुनिया बसते-बसते रह गई।

क्या है मामला

रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान करीब साढ़े 12 बजे देखा कि स्कूटी से एक लड़का और लड़की साथ जा रहे हैं।

शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई। दोनों ने अपने को भाई-बहन बताया।

पुलिस ने दोनों का आधार कार्ड मांगा तो वे भागने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाद में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पूछताछ की तो युवक ने खुद को धनबाद का निवासी बताया। बताया कि वे धनबाद से भाग रहे हैं।

पुलिस ने प्रेमिका को परिजनों के हवाले किया

इसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़ कर प्रेमिका को उसके परिजनों के हवाले कर दिया, जबकि प्रेमी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका गिद्दी की रहने वाली है।

दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। घर वालों के स्वीकार नहीं करने पर उन्होंने एक साथ भागने का प्लान बनाया।

युवक अपनी प्रेमिका को भगा कर स्कूटी से ले जा रहा था।

पुलिस ने युवती को गिद्दी स्थित उसके घर ले जाकर स्वजनों के हवाले कर दिया है।

Share This Article