धनबाद: Dhanbad (धनबाद) के सरायकेला थाना (Seraikela Police Station) क्षेत्र स्थित स्टील गेट सब्जी मंडी (Steel Gate Vegetable Market) में शुक्रवार की देर रात भीषण आग (Fire) लग गई।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों को भागना पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों कि सूचना पर दमकल (Fire Engine) की गाड़ियों ने घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अभी तक नुकसान का सही-सही आकलन नहीं किया जा सका है।
एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख
इस आगजनी में करीब एक दर्जन से अधिक दुकानें (Shops) पुरी तरह से जलकर राख हो गई, जिसमें सब्जी (Vegetables), किताब (Book), जुता (Shoes), होटल (Hotel) आदि की दुकानें शामिल हैं।
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार असामाजिक तत्वों को देर रात तक यहां शराब (Liquor) का सेवन करते देखा गया।
आग पहले होटल (Hotel) में लगी थी। देखते ही देखते आग ने आसपास की सभी दुकानों को चपेट में ले लिया।