खूंटी: Torpa प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सारिदकेल में धरम दयाल इंटर कॉलेज (Dharam Dayal Inter College) का उद्घाटन शुक्रवार को खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और Torpa के विधायक कोचे मुंडा ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अब विद्यार्थियों को Inter की पढ़ाई के लिए दूसरी जगह जाना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आज हम सबों को संकल्प लेना होगा कि इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अशिक्षित (Illiterate) नहीं रहेगा।
खूंटी को हमें शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित करना है।
गरीबी से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार
विशिष्ट अतिथि विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि सारितकेल गांव में इंटर कॉलेज (Inter College) खोलकर समाजसेवी (Philanthropist) रामदयाल साहू ने सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है, जो हमें अज्ञानता से निकालती है और गरीबी से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार भी शिक्षा ही है।
इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक धर्म दयाल साहू, कॉलेज (College) के प्राचार्य अंजनी कुमार मिश्र, तोरपा के अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो, रोड़ो पंचायत के मुखिया बुधराम कंडुलना, ग्राम प्रधान मंगल मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित (Present) थे।