धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग धर्मगुरु दलाई लामा से उनके आवास पंहुचे और उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद पेंपा सेरिंग की धर्मगुरु के साथ यह पहली मुलाकात है।
कोविड महामारी के चलते करीब दो वर्षों बाद दलाईलामा के आवास के दरवाजे आम लोगों के लिए भी खुल गए हैं।
पेंपा सेरिंग ने हालांकि मई में प्रधानमंत्री का पद संभाल लिया था लेकिन कोविड की वजह से वह धर्मगुरु से नहीं मिल पाए थे।कोविड के दौरान धर्मगुरु से किसी को भी मिलने की इजाजत नही थी।
गुरुवार को पीएम पेंपा सेरिंग धर्म गुरु से मिलने उनके आवास पहुंचे। प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने उनका आशीर्वाद लिया और तिब्बती मसले के समाधान की दिशा में काम करने तथा तिब्बती समुदाय की सेवा करने का वचन दिया।
सिकयोंग (अध्यक्ष) पेंपा सेरिंग ने बताया कि धर्मगुरु के साथ इससे पूर्व वह अक्टूबर 2017 में मिले थे। पिछले साढ़े चार वर्षों में धर्मगुरु से सिर्फ ऑनलाइन ही मिलने का मौका मिला है।
उन्होंने कहा कि आज मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं कि धर्मगुरु से मुलाकात का मौका मिला और उनका आशीर्वाद मिला। मैं धर्मगुरु की सलाह और आशीर्वाद से तिब्बती जनता की सेवा करने में जुट जाऊंगा।