Deogarh Babadham Temple: झारखंड में बाबाधाम मंदिर (Babadham Temple) के गर्भ गृह में बने शिवलिंग के पास जिला प्रशासन निर्माण कार्य करा रहा है। इसे लेकर मंदिर की पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने आपत्ति जताई है।
कहा कि मंदिर में पौराणिक और परंपरागत नियमों को ताक पर रखकर जिला प्रशासन काम कर रहा है। सभा की तरफ से चंद्र शेखर खवाड़े (Chandra Shekhar Khawade) ने यह बात कही है।
नियम संगत होगी कार्रवाई
पूरे मामले पर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर (Vishal Sagar) ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, तुरंत मंदिर प्रभारी को जांच कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जिनके द्वारा भी बिना सूचना के मंदिर के गर्भगृह में कार्य किया जा रहा है, उनपर नियमसंगत कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि मंदिर के गर्भगृह में किसी भी तरह का कार्य किए जाने से पहले श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अनुमति लेनी होती है।