Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में पलामू में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) (बाबा बागेश्वर धाम) के 10 से 15 फरवरी तक प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में दाखिल हनुमंत कथा आयोजन समिति (Hanumant Katha Organizing Committee) की फ्रेश रिट पर आंशिक सुनवाई बुधवार को हुई।
मामले में जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 29 जनवरी निर्धारित की है।
कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी निर्धारित किया गया
याचिकाकर्ता ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को पुनः रद्द करने के 10 जनवरी के आदेश को चुनौती दी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि हनुमंत कथा आयोजन समिति ने तीन जनवरी को उपयुक्त, पलामू को बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर डिटेल एक्शन प्लान दिया था, जिसे पलामू उपयुक्त ने कानून व्यवस्था की समस्या बताकर रद्द कर दिया है।
प्रस्तावित कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम अब रैयती भूमि पर होगा। इसके लिए ग्राम सभा से अनुमति भी मिल गई है। कार्यक्रम स्थल ग्राम ओरनार, Chainpur Block, पलामू में निर्धारित है।