नई दिल्ली: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है।
इस बार धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा (Sai Baba) को लेकर विवादित बयान दिया है।
दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या साईं बाबा (Sai Baba) की पूजा करनी चाहिए या नहीं?
उन्होंने कहा कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता। उन्होंने साईं को भगवान मानने से इनकार कर दिया है।
जबलपुर में चल रहा था श्रीमद्भागवत कथा
दरअसल जबलपुर (Jabalpur) में धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद्भगवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) के आखिरी दिन बागेश्वर सरकार का लोगों से संवाद चल रहा था।
इस दौरान एक सवाल के जवाब पर Dhirendra Shastri ने साईं को भगवान मानने से इंनकार किया है।
धीरेंद्र कहा कि हमारे धर्म के शंकराचार्य (Shankaracharya) ने साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया, और शंकराचार्य की बात मानना अनिवार्य हैं।
कोई भी संत भगवान नहीं हो सकते
उनका बात प्रत्येक सनातनी का धर्म है, क्योंकि वो धर्म के प्रधानमंत्री (PM) हैं। कोई भी संत चाहे हमारे धर्म के हो, लेकिन वो भगवान नहीं हो सकते।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कोई भी संत चाहे गोस्वामी तुलसीदास (Goswami Tulsidas) हो, सूरदास हो, ये सभी संत हैं।
कोई महापुरुष हैं, कोई युग पुरुष हैं, कोई कल्प पुरुष हैं, लेकिन भगवान इनमें से कोई नहीं है।
हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा सकते लेकिन कह सकते हैं कि साईं बाबा संत-फकीर हो सकते हैं, भगवान नहीं हो सकते।
शास्त्री के जवाब पर बजने लगी तालियां
आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कई लोग अब इस बयान को कंट्रोवर्सी (Controversy) में ले लेंगे लेकिन सच बोलना जरूरी है।
कोई भी गीदड़ की खाल पहनकर शेर नहीं बन सकता हैं। इस बयान के बाद कथा में मौजूद लोग तालियां बजाने भी लगते हैं।
साईं बाबा की पूजा अर्चना करना गलत
बता दें कि Shankaracharya ने भी Sai Baba को भगवान मानने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि साईं बाबा की पूजा करना गलत है। इसके अलावा उन्होंने साईं बाबा के मंदिर निर्माण का भी विरोध किया था।