झारखंड में पड़ेंगे धीरेंद्र शास्त्री के कदम, इस दिन होगी हनुमंत कथा

बता दें कि 10 दिसंबर को बागेश्वर बाबा पलामू पहुचेंगे। इस दौरान तीन दिवसीय पलामू दौरे पर रहेंगे। बागेश्वर बाबा के पलामू आगमन का कार्यक्रम को प्रशासन ने मंजूरी दे दी है

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की बातों पर हिन्दुओं की खास आस्था है। अब इनके दरबार को सुनने का सौभाग्य झारखंड वासियों को भी मिलेगा।

बता दें कि 10 दिसंबर को बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) पलामू पहुचेंगे। इस दौरान तीन दिवसीय पलामू दौरे पर रहेंगे। बागेश्वर बाबा के पलामू आगमन का कार्यक्रम को प्रशासन ने मंजूरी दे दी है।

बैठक में शामिल लोग

बता दें की बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से बुधवार को मंजूरी मिल गई है। इसे लेकर सदर SDO अनुराग कुमार तिवारी ने अनुमण्डल कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक किए।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात को लेकर पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में SDPO सुरजीत कुमार, सदर SO अमदीप सिंह बल्होत्रा, पाटन SO दीपक कुमार मिश्रा, शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी, आयोजनकर्ता श्री हनुमंत कथा समिति के नितेश सिंह, समिति अध्यक्ष शरद शरण, दीनानाथ राय, अतुल कुमार अखौरी आदि उपस्थित थे।

बागेश्वर बाबा का यह कार्यक्रम श्री हनुमंत कथा समिति (Shri Hanumantha Katha Samiti) के द्वारा कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम पलामू जिले के सदर प्रखंड के खनवा गांव में लगाया जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article