छतरपुर: छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में होने वाली पार्किंग (Parking) के लिए लाखों रुपए में बोली लगाई गई।
यहां ग्राम पंचायत (Village Panchayat) गढ़ा ने इस ठेके की ओपन बोली लगाई। बोली में धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के परिवार ने भी हिस्सा लिया।
उनके परिवार ने इस ठेके को 33 लाख 15 हजार रुपए में हासिल कर लिया। ठेका हो जाने के बाद यहां आने वाली गाड़ियों से पंचायत द्वारा निर्धारित किया गया शुल्क वसूला जाएगा।
ग्राम पंचायत ने ठेके के लिए 10 लाख रुपए किया निर्धारित
जिले के राजनगर विकासखंड (Rajnagar Development Block) की ग्राम पंचायत गढ़ा में पार्किंग के ठेके के लिए इतनी बड़ी बोली लगाई गई जिसका कभी किसी ने अनुमान नहीं लगाया होगा।
ग्राम पंचायत में Bageshwar Dham जैसा मशहूर धार्मिक स्थल होने की वजह से हर चीज की कीमत बढ़ गई है। ग्राम पंचायत ने इस ठेके के लिए 10 लाख रुपए निर्धारित किए थे।
सबसे ज्यादा बोली लोकेश गर्ग ने लगाई
इसकी बोली में 12 ठेकेदारों (Contractors) ने हिस्सा लिया था। सभी ने पार्किंग के लिए निर्धारित 10 प्रतिशत राशि जमा करके बोली में हिस्सा लिया। इस बीच यह बोली पंचायत की निर्धारित राशि से 3 गुना राशि तक पहुंच गई।
इसमें सबसे ज्यादा बोली लोकेश गर्ग (Lokesh Garg) ने लगाई। उन्होंने सबसे ज्यादा 33 लाख 15 हजार रुपए की बोली लगाई और पार्किंग का ठेका ले लिया। बता दें लोकेश गर्ग बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई हैं।
पार्किंग का ठेका पंचायत के नियमों के तहत किया गया
बता दें इस ओपन बोली में रवि प्रताप सिंह की बोली दूसरे नंबर पर रही। जबकि तीसरे नंबर पर गंज निवासी राम नारायण पांडे (Ram Narayan Pandey) रहे। पार्किंग का ठेका पंचायत के नियमों के तहत किया गया।
इसमें पंचायत इंस्पेक्टर राजनगर अनवर खान ग्राम पंचायत के सचिव अरुण शुक्ला सह सचिव राजकरण दीक्षित और सरपंच सत्य प्रकाश पाठक भी मौजूद थे। अलावा सुरक्षा व्यवस्था (Security System) के लिए बमीठा थाना प्रभारी व अन्य प्रशासनिक अमला भी मौजूद था।