झारखंड में धोनी सबसे ज्यादा TAX भुगतान करने वाले बने, 38 करोड़…

इससे पहले धोनी ने 2017-18 में 12.17 करोड़ रुपये और 2016-17 में 10.93 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

News Update
2 Min Read

रांची: Income Tax विभाग के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) राज्य में सर्वाधिक कर भुगतान करने वाले व्यक्ति बने हुए हैं।

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने पुष्टि की है कि धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद 2022-23 में सर्वाधिक कर भुगतान करने वाले व्यक्ति हैं।

अग्रिम कर का भुगतान

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को संन्यास (Retirement) लिया था लेकिन इसका उनकी आय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

वर्ष 2022-23 में उनकी आय पिछले वर्ष की उनकी आय के बराबर है जैसा आयकर विभाग को उनके अग्रिम कर भुगतान से पता चलता है।

झारखंड में धोनी सबसे ज्यादा TAX भुगतान करने वाले बने, 38 करोड़... Dhoni became the highest tax payer in Jharkhand, 38 crores...

- Advertisement -
sikkim-ad

उनकी आय करीब 130 करोड़ रुपये के आसपास

धोनी ने इस वर्ष 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए Income Tax Department को कुल 38 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान किया है।

पिछले वर्ष भी उन्होंने इतनी ही राशि अग्रिम कर के रूप में भुगतान की थी।

वर्ष 2020-21 में धोनी ने 30 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान किया था।

आयकर विभाग में सूत्रों के अनुसार, धोनी इस वर्ष भी राज्य में सर्वाधिक कर (Tax) भुगतान करने वाले व्यक्ति हैं।

विशेषज्ञों (Experts) के अनुसार धोनी द्वारा जमा कराये गए 38 करोड़ रुपये के अग्रिम कर के अनुसार उनकी आय करीब 130 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है।

28 करोड़ का अग्रिम कर

2019-20 में उन्होंने 28 करोड़ का अग्रिम कर (Advance Tax) भुगतान किया था।

2018-2019 में भी उन्होंने इतनी ही राशि का भुगतान किया था।

इससे पहले धोनी ने 2017-18 में 12.17 करोड़ रुपये और 2016-17 में 10.93 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

क्रिकेटर (Cricketer) ने कई कंपनियों में निवेश किया है और उनके पास रांची में 43 एकड़ की फार्म जमीन है।

Share This Article