Garhwa Crime News: गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक बुजुर्ग की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
डायन बिसाही को लेकर चल रहा था विवाद
मृतक की पहचान पुतूर गांव निवासी 70 वर्षीय राम धनी बैठा के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे राजेश्वर बैठा और संजय बैठा के साथ पिछले कुछ महीनों से डायन बिसाही को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान राजेश्वर के भाई और होमगार्ड जवान मनोज बैठा की मौत हो गई। इसके बाद से आरोपियों ने राम धनी बैठा को मौत का जिम्मेदार मान लिया, जिससे विवाद और बढ़ गया।
हमला कर की हत्या
रविवार को छुट्टी पर घर लौटे राजेश्वर बैठा ने सुबह राम धनी बैठा के घर पर लाठी-डंडों से हमला कर खपड़ैल मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। दोपहर में जब बुजुर्ग अपने घर लौटे, तो राजेश्वर ने टांगी से हमला कर उनकी मौके पर ही हत्या कर दी।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला डायन बिसाही से जुड़ा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।