Jharkhand Police has Issued a Warning: आम पब्लिक के लिए झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने महत्वपूर्ण अपील जारी की है। इस अपील में बताया गया है कि किसी के कहने पर मोबाइल यूजर्स 401 डायल न करें।
इसकी मदद से आपके सभी कॉल किसी नए नंबर पर Divert किए जा सकते हैं और इससे साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हुआ जा सकता है।
कैसे की जाती है साइबर ठगी
साइबर ठग (Cyber Fraud) लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपका एक पार्सल आया है। कृपया डिलीवरी के लिए अपना Address कंफर्म करें। जब आप कहते हैं कि हमने तो कोई पार्सल मंगाया ही नहीं है, तो वे कहते हैं कि ठीक है।
लेकिन, यह पार्सल आपके नंबर पर बुक हुआ है, तो आपको कैंसिल कराना होगा। इसके बाद Parcel कैंसिल कराने के लिए साइबर ठग आपको 401 डायल करने के लिए कहते हैं।
फिर वे उस नंबर को भी डायल करवाते हैं, जिस पर उन्हें Call Forward कराना होता है। ऐसा करने पर आपके नंबर पर आने वाले कॉल साइबर अपराधी के नंबर पर Forward हो जाते हैं। उसके आधार पर साइबर ठग आपको ठग का शिकार बना सकते हैं।
कॉल फॉरवर्ड होने की स्थिति में उठाएं यह कदम
अगर खुशी मोबाइल यूजर Call Forward हो गया है तो सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में कॉलिंग एप (Calling App) को ओपन करें। इसके बाद सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको दिख जाएगा कि आपका कॉल फॉरवर्ड हुआ है या नहीं। यदि ऑन है तो उसे ऑफ कर दें। उसके बाद भी परेशानी हो तो कस्टमर केयर को कॉल करके आप कॉल फॉरवर्डिंग को स्टॉप करवा सकते हैं।