Diarrhea outbreak in Giridih: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के कोयरीडीह पंचायत अंतर्गत कोल्हरिया टोले में विगत तीन दिनों से डायरिया (Diarrhea) का प्रकोप है।
इससे पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि चार अन्य इस बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की टीम गांव में कैप कर रही है। मेडिकल टीम पीड़ितों का इलाज व अन्य ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरधारी कोल्ह (60) को बुधवार को दस्त और उल्टी होने की शिकायत हो गई।
इसके बाद परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया लेकिन देर रात उनकी मौत (Death) हो गयी। बताया गया कि गांव की राधा कुमारी (16), प्रेम कोल्ह (40), बबिता देवी (28) और पेमिया देवी (35) भी इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।