अपने किरदार के लिए खूब होमवर्क किया : कीर्ति कुल्हारी

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि वह स्क्रिप्ट और भूमिका पर बहुत काम करती हैं। उन्होंने कहा वह दो मनोवैज्ञानिकों से मिलकर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर में अपनी भूमिका की तैयारी की।

कीर्ति ने कहा, मैं अपनी भूमिकाओं के लिए बहुत होमवर्क करती हूं – मैं अपने किरदार के बारे में गहन शोध करती हूं। उनके हाव भाव, उनके पसंद-नापसंग समझती हूं।

क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर के लिए मेरे किरदार अनु चंद्रा की तैयारी के लिए मैं शादी के बाद रेप और इसके पीड़ितो को समझने के लिए दो मनोवैज्ञानिकों से मिली।

उन्होंने कहा, यह एक बहुत ही दिलचस्प सत्र था जिसने मुझे यह समझने में मदद की कि ये पीड़ित महिलाएं क्या हैं, उनकी कहानियां क्या है, यह किस दौर से गुजरती हैं। वह उस विशेष रिश्ते को क्यों नहीं छोड़ती।

Share This Article