Baba Siddiqui Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या (Baba Siddiqui Murder) कर दी।
हत्या के तार Lawrence Bishnoi Gang से जुड़ते दिख रहे हैं। सिद्दीकी को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया है।
इनमें से एक शूटर का नाम करनैल सिंह है, जो हरियाणा का रहना वाला है। वहीं दूसरा शूटर धर्मराज कश्यप यूपी से है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों गिरफ्तार शूटर्स ने दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से तालुक रखते हैं। डेढ़ से दो महीने पहले ही उन्होंने बाबा सिद्दीकी के घर की रेकी की थी।
बिश्नोई के खासमखास रोहित गोदारा ने पिछले साल एक इंटरव्यू में दावा भी किया था कि जो सलमान खान का दोस्त है, वह हमारा दुश्मन है।
वहीं बांद्रा ईस्ट से विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से दोस्ती जगजाहिर हैं। वह रमजान के दौरान अपनी इफ्तार पार्टी के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं।
सलमान और शाहरुख खान के बीच दोस्ती कराने में इनका बड़ा हाथ माना जाता है। बाबा सिद्दीकी ने ही अपनी इफ्तार पार्टी दोनों खान को गले मिलवाकर गिले-शिकवे दूर करवाए थे। शाहरुख-सलमान के साथ बाबा सिद्दीकी की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है बिश्नोई गैंग
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दशहरे के दिन बीच सड़क पर हुए इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए। सवाल यह है कि आखिर बाबा सिद्दीकी की हत्या किस वजह से की गई।
क्या बाबा सिद्दीकी को Salman khan के करीबी होने की कीमत को चुकानी पड़ी? वैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग बीते कुछ सालों से एक्टर सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है।
लॉरेंस गैंग के शूटरों ने 2 बार सलमान खान की रेकी की थी। पहली बार रेडी फिल्म की शुटिंग के दौरान, वहीं दूसरी बार पनवेल स्थित सलमान के Farm House की रेकी थी। इसके बाद फिर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई।