Seema Haider Injured: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) और उसके भारतीय पति सचिन मीणा (Sachin Meena) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।
कुछ दिनों पहले ही सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) के वकील ने सूरजपुर कोर्ट में सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दायर की थी।
इस पर कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी करते हुए 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। अब सीमा हैदर के कई Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सीमा हैदर खुद के साथ हुई मारपीट को दिखाकर छुटकारे की बात कर रही हैं।
सीमा के इन Video के वायरल होने के बाद उनके वकील SP सिंह ने भी एक Video संदेश के जरिए वायरल Video को फेक बताया है। इसके साथ Noida Police ने भी सीमा से बात कर सभी Video को FAKE करार दिया है।
दरअसल, सीमा हैदर के कई Video सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें सीमा अपने साथ मारपीट के बाद आई चोट को दिखाते हुए Video बना रही है।
सभी वीडियो में सीमा हैदर घायल दिख रही है। Video में सीमा हैदर अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखा रही है। इन सभी वीडियो को सचिन और सीमा के बीच मारपीट के बाद का वीडियो बताकर वायरल किया गया है।
इन सभी वीडियो के आने के बाद सीमा के वकील SP सिंह ने अपना एक वीडियो बनाकर एक बयान जारी किया है।
AP सिंह ने बताया है कि पाकिस्तान के कुछ तथाकथित चैनल और यूट्यूबर कई बार सीमा हैदर को लेकर AI की मदद से उसका Fake Video बनाकर वायरल कर चुके हैं और यह वीडियो भी AI की मदद से बनाया गया है, जो पूरी तरीके से फेक है। सीमा और सचिन में किसी तरीके की कोई भी लड़ाई नहीं हुई है। दोनों राजी खुशी अपने घर पर हैं।
इस मामले को तूल पकड़ता देख नोएडा पुलिस ने भी बयान जारी करते हुए बताया है कि स्थानीय पुलिस द्वारा सीमा हैदर से की गई वार्ता से यह प्रकाश में आया कि सीमा हैदर की Viral Video FAKE है। सीमा हैदर ने बताया कि उनके साथ किसी ने मारपीट नहीं की।
दूसरी तरफ सीमा और सचिन की शादी को गुलाम हैदर ने एक छलावा बताया था। इससे पहले गुलाम हैदर के वकील ने सीमा और सचिन को 3 करोड़ का नोटिस भेजा था।
इसके अलावा सीमा और सचिन के वकील डॉ. AP सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा गया था।
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति की ओर से वकील मोमिन मलिक (Advocate Momin Malik) ने तीनों को करोड़ के नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर माफी मांगने को कहा था। जुर्माना जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात भी कही गई थी।
सीमा हैदर की इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि उनके साथ मारपीट हुजी है. सचिन ने सीमा को मारा है. लेकिन यह वीडियो AI जेनरेटेड (डीप फेक) है. नोएडा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. pic.twitter.com/eRo5wxyIZB
— Priya singh (@priyarajputlive) April 8, 2024