ज्यादा नहीं सोचा, बस अपना खेल खेला : जेसन रॉय

Central Desk
2 Min Read

दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जेसन रॉय ने कहा है कि जब वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने ज्यादा नहीं सोचा और बस अपना खेल खेला।

जेसन और कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ टीम को सात विकेट से जीत दिलाई।

यह जीत हैदराबाद की इस सीजन की दूसरी जीत थी।

जेसन ने कहा, कुछ नकारात्मक क्रिकेट के बाद हमने रफ्तार पकड़ी है जो अच्छा है। यह जीत हमारे लिए बेहद जरूरी थी।

हैदराबाद के लिए डेब्यू करना अच्छा है और यह एक बेहतर पल था। मैंने काफी टी20 क्रिकेट खेला है और मुझे हैदराबाद के लिए पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा, यह अच्छा एहसास है और बेहतर सम्मान है। मैं यह अवसर देने और टीम में जीत में योगदान देने के लिए आभारी हूं।

आने वाले दिनों में हमारे अन्य मुकाबले होने है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच भी है।

हैदराबाद के जेसन होल्डर ने कहा कि टूर्नामेंट के इस स्तर पर टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का अवसर अब खत्म हो चुका है।

होल्डर ने कहा, इस स्टेज में क्वालीफाई करने का मौका अब नहीं है। मुझे लगता है कि बस व्यक्तिगत मूल्यांकन दांव पर लगा है।

Share This Article