DIG Surprise inspection of Ranchi Civil Court: रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे (DIG Anoop Birthare) ने आज शनिवार को सिविल कोर्ट का औचक निरीक्षण किया।
दोपहर में अचानक पहुंचे DIG ने सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया। वहीं उनके पहुंचते ही कोर्ट सुरक्षा प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां आई नजर
निरीक्षण के दौरान DIG ने कोर्ट रूम से लेकर सिविल कोर्ट की बाहरी संरचना तक की गहन जांच की। उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर सुरक्षा उपकरणों और प्रबंधों की स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी को सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां नजर आईं, जिन्हें जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
बताते चलें झारखंड के सभी जिलों में कोर्ट परिसर और जजों के आवासीय परिसरों की सुरक्षा की समीक्षा पहले ही डीजीपी अनुराग गुप्ता (DGP Anurag Gupta) द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने रेंज DIG को निर्देश दिया था कि वे अपने क्षेत्र के न्यायालय परिसरों और न्यायाधीशों की सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर समेकित रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपें।
इसी निर्देश का पालन करते हुए DIG अनूप बिरथरे ने पहले चरण में रांची सिविल कोर्ट का निरीक्षण (Civil Court Inspection) किया। DIG ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।