दुमका में डीआईजी ने बैडमिंटन खेलकर किया तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

Central Desk
2 Min Read

दुमका: जिला खेलकूद एवं बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।

शुभारंभ संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बैडमिंटन कोर्ट में खेलकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रमंडल के विभिन्न जिलों में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

खिलाड़ियों की भागीदारी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि संथाल परगना के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। निश्चित रूप से आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दुमका सहित पूरे प्रमंडल को गौरवान्वित करेंगे।

इस अवसर पर जिला खेलकूद संघ सचिव उमाशंकर चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया।
विदित हो कि टूर्नामेंट के अंतर्गत पुरुषों के लिए ही प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अंतर्गत मेंस ओपन, मेंस डबल, मेंस वेटरन तथा 16 वर्ष से कम आयु के बालकों के लिए सिंगल्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

16 वर्ष से कम आयु के बालकों के लिए विजेता खिलाड़ी को 2000 नकद तथा उपविजेता को 1000 नकद पुरुस्कार दिया जाएगा। जबकि शेष तीनों इवेंट के विजेता खिलाड़ी को 5000 तथा उपविजेता को 3000 रुपये दिए जाएंगे।

Share This Article