दुमका: संताल परगना के DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल (DIG Sudarshan Prasad Mandal) ने गुरूवार को SDPO, सदर कार्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान साल भर के आपराधिक गतिविधियों (Criminal Activities) से संबंधित केस के फाईलों का DIG ने निरीक्षण किया।
DIG ने पेंडिंग केस का जायजा लेते हुए ससमय निष्पादन, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी समेत अन्य निर्देश अधिकारियों को दिया।
थाना प्रभारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया
DIG ने आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर SDPO मो नूर मुस्तफा समेत थाना प्रभारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के तहत SDPO, कार्यालय, सदर का निरीक्षण किया गया।
आपराधिक गतिविधियों को रोकथाम समेत अन्य आवश्यक निर्देश पुलिस पदाधिकारियों (Police Officers) को दिया गया।