Whatsapp DigiLocker Service : Central Government के द्वारा Whatsapp यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है। जिसके जरिए सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना और भी आसान हो गया है।
जी हां आप Whatsapp के जरिए MyGov Helpdesk पर Digilocker Services की सुविधा ली जा सकती है।
इस नई सर्विस के आने के बाद WhatsApp के जरिए Driving License, Vehicle Registration Certificate, Insurance Certificate, PAN Card, CBSE 10th-12th Marksheet, Life Insurance Certificate Download कर सकते हैं।
गवर्मेंट की इस सुविधा से लोगों को दस्तावेजों को लेकर चलने की आवश्यकता नहीं है।
कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आपको +91 9013151515 नंबर को अपने मोबाइल पर सेव करना है।
इसके बाद इस नंबर पर Namaste, Hello या Hi या Digilocker लिखकर भेजना होगा।
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि DigiLocker अकाउंट एक्सेस करना है या Cowin सर्विस।
अगर आप DigiLocker को चुनते हैं तो आपसे पूछा जाएगा कि अकाउंट है या नहीं।
अगर DigiLocker पर पहले से अकाउंट बना हुआ है तो अपना आधार नंबर दर्ज करवाना होगा।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसे आपको सबमिट करना होगा।
इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट DigiLocker पर अपलोड कर सकते हैं।
अगर आपने पहले से अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर रखे हैं तो उन्हें यहीं से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: WhatsApp अपने यूजर्स की स्टोर कर रहा जानकरी, इन स्टेप्स में ऐसे देखें पूरी Report