कोडरमा: डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) की दिशा में देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कोडरमा (Koderma) उपायुक्त आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) को शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
डिजिटल इंडिया अवार्ड (Digital India Award) के तहत कोडरमा को गोल्ड मेडल मिलने पर जिले वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
DC आदित्य रंजन ने 5 सितंबर, 2021 को डिजिटल साक्षरता को लेकर डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी के माध्यम से DEGS Computer Basic Training Project शुरू किया था।
इस प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल इंडिया अवार्ड 2022 के लिए हुआ था। इसकी घोषणा गत दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने की थी।
विभिन्न प्रखंडों में 8 कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहे
DC आदित्य रंजन ने कोडरमा जिले में एक डिजिटल सेना (Digital Army) के निर्माण और डिजिटल रूप से सशक्त समाज का निर्माण करने के उद्देश्य के साथ सबसे पहले समाहरणालय परिसर में इसकी शुरुआत की।
इसके बाद कंप्यूटर बेसिक की शिक्षा के प्रति लोगों के बढ़ते उत्साह को देखते हुए जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां समेत विभिन्न प्रखंडों में 8 कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर (Computer Training center) चलाए जा रहे हैं।
इसमें हर आयु वर्ग के लोगों को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी, एडवांस लेवल पर कंप्यूटर की जानकारी, हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग (Hindi-English Typing), साइबर सुरक्षा एवं सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग, पावर पॉइंट, MS एक्सेल, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming language) एवं एडवांस सॉफ्ट स्किल समेत विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों की शिक्षा दी जा रही है।
जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार वर्ष 2022 के दिसंबर तक 10 हज़ार लोगों को कंप्यूटर बेसिक की ट्रेनिंग दिया गया है।
इसके अलावा वर्ष 2022 में नवनिर्वाचित पंचायत के प्रतिनिधियों, जिला परिषद के सदस्यों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत जिले के अन्य विभागों में कार्यरत कर्मियों को भी Digital Literacy के तहत कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग दी गई।
बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स (Computer training course) पूरा होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं समेत अन्य सभी व्यक्तियों की परीक्षा लेने के बाद उन्हें जिला प्रशासन (District Administration) प्रमाण पत्र भी दे रहा है।