Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की दमदार फिल्म ‘PUSHPA‘ के बाद अब फैंस ‘PUSHPA 2’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पति अनिल थडानी (Anil Thadani) ने पुष्पा 2 के मेकर्स के साथ 200 करोड़ रुपये की डील की है।
वहीं अब खबर आ रही है कि OTT Platform ने पुष्पा 2 के डिजिटल राइट्स (Digital Rights) बहुत महंगे दाम में खरीदे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में पुष्पा 2 को सिनेमाघरों तक पहुंचाने का जिम्मा अनिल थडानी ने उठाया है। अनिल थडानी ने 200 करोड़ रुपये में पुष्पा-2 के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स (Distribution Rights) भी खरीद लिए हैं।
वहीं अब Netflix ने 250 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर Pushpa 2 के डिजिटल राइट्स (Digital Rights) खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि इस बेस प्राइज को 300 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।
यानी 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही 450-500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि पुष्पा 2, KGF-2 का Record नहीं तोड़ पाई।
320 करोड़ रुपये में बिके थे KGF-2 के डिजिटल राइट्स
रिपोर्ट के मुताबिक Amazon Prime Video ने KGF-2 के डिजिटल राइट्स 320 करोड़ रुपये में खरीदे थे।
वहीं Netflix ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान के राइट्स 250 करोड़ रुपये में खरीदे थे। और अब पुष्पा 2 के Digital Rights 250 करोड़ में बिके हैं।
बाततें चले ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज (Release) होने वाली है।