ब्रिटिश एयरवेज की तरफ से डिजिटल वैक्सीन पासपोर्ट की होगी पेशकश

News Aroma Media
1 Min Read

लंदन: ब्रिटिश एयरवेज (बीए) मई में अंतर्राष्ट्रीय सफर से लोगों की वापसी के लिए डिजिटल वैक्सीन पासपोर्ट को लॉन्च करेगा क्योंकि इस दौरान यहां के लोग छुट्टियों के दौरान बाहर सफर पर जाएंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। मीडिया की दी जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन की तरफ से बीए ऐप का उपयोग करते हुए उन्हें अपने वैक्सीनेशन से जुड़े विवरणों के बारे में लॉग इन करने को कहा जाएगा, जिनके पास वैक्सीन की दोनों खुराकें हो।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीए का यह नया फैसला एक ऐसे वक्त पर आया है जब स्कॉटिश लेबर पार्टी ने इस बात का खुलासा किया है कि ब्रिटेन में अन्य हवाईअड्डों से उड़कर आने वाले यात्रियों के द्वारा स्कॉटिश सरकार के होटल में क्व ॉरंटाइन की समयावधि को बिताने के सिस्टम को दरकिनार किया जा रहा है।

ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि लोगों को 17 मई तक तो छुट्टियों के लिए बाहर जाने अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी, लेकिन इससे पहले 12 अप्रैल को ब्रिटेन इस बात का ऐलान करेगा कि गैर-जरूरी यात्राएं कब से और कैसे शुरू करनी है।

Share This Article