Digitization of Tourist Places : झारखंड चेंवर की ओर से चेंबर भवन में कॉफी ऐट चेंबर कार्यक्रम (Coffee at Chamber event) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पर्यटन निदेशक Anjali Yadav के साथ प्रदेश में टूरिज्म डेवलपमेंट के मुद्दे (Tourism Development Issues) पर चर्चा हुई।
पर्यटन निदेशक ने कहा कि प्रदेश भर में पर्यटक सुविधा केंद्र विकसित करने की योजना पर्यटन नीति (Planning Tourism Policy) में शामिल है। पर्यटन स्थलों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है, ताकि नयी पीड़ी तकनीक के माध्यम से यहां की खूबसूरती देख सके।
पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे बजट होटल
पर्यटन निदेशक ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए खूंटी, नेतरहाट और धनबाद में बजट होटल भी बनाये जा रहे हैं। इसका संचालन PPP मोड पर किया जायेगा।
मसानजोर, मैथन, तिलैया और धुवाँ डैम में सरकार के खर्च से Boats की आपूर्ति की गयी है। इसके संचालन और मेंटनेंस (Operation and Maintenance) के लिए विभाग द्वारा जल्द ही एजेंसी का चयन किया जायेगा। यह नए साल के पहले महीने में चालू हो जायेगा।