भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा राज्य के आईपीएस अफसरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए जाने पर सवाल उठाए हैं।
उनका कहना है कि इस निर्देश से चुनाव आयोग की निष्पक्षता संदेह से परे (बियोंड डाउट) नहीं लगती।
कंग्रेस कार्यालय में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस संवाददाता सम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव और मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ संबोधित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि राज्य में कमल नाथ की सरकार के दौरान जिन आईपीएस अफसरों ने ई-टेंडरिंग घोटाले का खुलासा था उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं। इस पर दुख है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए, क्योंकि किसी भी अच्छे प्रजातांत्रिक व्यवस्था में केंद्रीय चुनाव आयोग की निष्पक्षता बियोंड डाउट होना चाहिए, इस मामले में नहीं लगता कि बियोंड डाउट है, क्योंकि उन्होंने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिनका चुनाव कंडक्ट कराने से कोई लेना-देना ही नहीं है।
चुनाव कैसे होना है, वहीं तक चुनाव आयेाग की सीमाएं हैं। किस अधिकारी का भ्रष्टाचार का प्रकरण है, उस पर किसी तरह का निर्देश देने का उनका अधिकार नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने आगे कहा, मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करूंगा कि अपनी निष्पक्षता पर संदेह नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर इस तरह के आदेश होंगे तो संदेह होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वर्ष 2013 में विभिन्न स्थानों पर आयकर विभाग के छापों में सामने आए कई नामों का हवाला दिया। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी अधिकारी नीरज वशिष्ठ पर तो खुलकर आरोप लगाए।
साथ ही मांग की है कि अगर आईपीएस अफसरों पर मामला दर्ज होता है तो वशिष्ठ पर भी प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।
इतना ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने अपरोक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को भी एक नियुक्ति के लिए घेर दिया।
उन्होंने कहा कि वशिष्ठ प्रथम श्रेणी के अधिकारी हैं और मुख्यमंत्री चौहान के निजी स्टाफ में तब भी रहे जब वे पूर्व मुख्यमंत्री थे।
वशिष्ठ की तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ ने चौहान के अनुरोध पर निजी स्टाफ में नियुक्ति की थी जो नियम विरुद्ध थी।
मैं भी पूर्व मुख्यमंत्री हूं, मगर मेरे स्टाफ में केाई प्रथम श्रेणी का अधिकारी नहीं है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव से पहले आयकर विभाग ने भोपाल में कई स्थानों पर छापे मारे थे। ये छापे भोपाल, दिल्ली सहित 52 स्थानों पर छापे पड़े थे।
इनमें कमल नाथ के कई करीबी शामिल थे। इन छापों में 93 करोड़ के लेन-देन के दस्तावेज और चार करोड़ की बरामदगी हुई थी।
इस मामले को लेकर सीबीडीटी की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में जो तीन आईपीएस अफसरों पर मामला दर्ज किया जाए।
वहीं तत्कालीन कई मंत्रियों और अफसरों पर भी कार्रवाई संभावित है।