Farakka-Lalmatiya MGR Railway Line Accident : साहिबगंज जिला के कोटालपोखर के फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन (MGR Railway Line) में दिलालपुर गांव के समीप एक युवक के मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना कोयला रैक (Coal Rack) से अवैध तरीके से कोयला चोरी करने के दौरान घटित हुई।
वहीं मालगाड़ी से कट कर मरने वाले अज्ञात युवक के शव (Death Body) को उनके साथी घटना स्थल से कंधे पर लाद कर तिलडांगा की ओर लेकर भाग गये।