हजारीबाग: 2 बच्चों की आत्महत्या (Suicide) की घटना अत्यंत दुखद है। मामला हजारीबाग जिले (Hazaribagh District) के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों का है।
बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित मार्खम कॉलेज (Markham College) के पास किराए के मकान में रह रहे युवक दिलीप कुमार ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। वह केरेडारी थाना (Keredari Police Station) क्षेत्र के पेटोखुर्द का रहने वाला था। वह स्नातक पास करने के बाद प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था।
मकान किराया देने के लिए दिलीप के पास नहीं थे पैसे
जानकारी के अनुसार, दिलीप के पास मकान किराए के पैसे भी नहीं थे। उसे परीक्षा (Examination) की तैयारी करने में परेशानी हो रही थी। उसका छोटा भाई चालक है और पिता भी कुछ करते नहीं हैं।
उधर, बरकट्ठा (Barkattha) स्थित पेसरा की 15 साल की प्रियंका कुमारी ने जहर खाकर जान दे दी। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।