दिलीप कुमार को शाम के इस वक़्त किये जायेंगे सुपुर्दे-खाक, प्रधानमंत्री ने की सायरा बानों से फोन पर बात

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता दिलीप Dilip Kumar कुमार के पार्थिव शरीर का बुधवार शाम को मुंबई के जुहू स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।

आज सुबह हिंदुजा अस्पताल में दिलीप कुमार के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सायरा बानो से फोन पर 10 मिनट बात की और उन्हें ढाढस बधाया। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी अस्पताल में उनका आईसीयू में इलाज जारी था।

दिलीप कुमार को शाम के इस वक़्त किये जायेंगे सुपुर्दे-खाक, प्रधानमंत्री ने की सायरा बानों से फोन पर बात

आज सुबह साढ़े सात बजे दिलीप कुमार ने हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसके बाद दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर बांद्रा में पॉली हिल स्थित उनके मशहूर बंगले पर लाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिलीप कुमार की मौत की खबर के बाद बालीवुड में शोक की लहर फैल गई और बड़ी तादाद में उनके फैंस अस्पताल में उनके बांद्रा स्थित मशहूर बंगले के आसपास जमा होने लगे हैं।

इसके मद्देनजर पुलिस ने उनके बंगले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

Share This Article