खुलेआम गोली मारकर युवक की हत्या

Central Desk
1 Min Read

Opened Fire Indiscriminately : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के डिमना रोड वसुंधरा स्टेट के सामने रविवार की दोपहर एक युवक पर अंधाधुन गोली चलाई (Opened Fire) गई। जिससे युवक की मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान Baridih निवासी सनी यादव के रूप में हुई है। वह जेल में बंद मुन्ना सिंह का करीबी था। युवक को पांच गोलियां मारी गई। वर्तमान में युवक हाईवा चला रहा था।

इस हत्या (Murder) में अर्जुन बच्चा राहुल बच्चा और प्रवीर का नाम सामने आया है। वहीं हत्या आपसी रंजीश का परिणाम बताया जा रहा है।

Share This Article