Dimple Yadav Targeted BJP: मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने एक बार फिर BJP पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का मंगलसूत्र पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा, “गत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री Modi के नेतृत्व में इस देश ने कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं की है। BJP के वादे झूठे साबित हुए हैं। इन लोगों के नेतृत्व में देश दुखी है। अब यह बदलाव का समय है।”
डिंपल ने PM मोदी द्वारा बांसवाड़ा में मंगलसूत्र पर दिए गए बयान पर कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब चुनावी सभाओं में मंगलसूत्र पर इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इससे और दुख की बात यह है कि यह सब कुछ वोटों के लिए किया जा रहा है।
इसके अलावा डिंपल ने पुलवामा हमले का जिक्र कर भी BJP पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक खुद इस बात का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने उस वक्त केंद्र सरकार से मांग की थी कि जवानों के लिए Aircraft की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और वो दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हो गए।
डिंपल ने INDIA गठबंधन का जिक्र कर कहा कि हम भी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे BJP घबराई हुई है।