Ram Mandir Inauguration Ceremony: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में SP नेताओं को न्योता नहीं मिलने पर डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने तंज किया है। बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मुख्य यजमान होंगे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) समेत विपक्ष के कई नेताओं को न्योता भेजा है।
वहीं कन्नौज के BJP सांसद सुब्रत पाठक ने Trust को चिट्ठी लिखकर SP नेताओं को न्योता न देने की मांग की थी, जिस पर अब डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मैनपुरी से SP सांसद डिंपल यादव ने कहा कि BJP की ओछी मानसिकता है कि वो कह रही है कि सपा नेताओं को इस कार्यक्रम में न बुलाओ।
हमें निमंत्रण आएगा तो हम जरूर जाएंगे
ये सरकार राम राज्य की बात करती है, लेकिन वो भेदभाव भी करती है। इस दौरान डिंपल ने कहा, अगर हमें निमंत्रण आएगा तो हम जरूर जाएंगे और अगर नहीं आया तो हम बाद में जाएंगे।
डिंपल यादव की इस प्रतिक्रिया पर सुभासपा Chief ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि अब तो मंदिर बन गया है, उद्घाटन होने जा रहा है, उसमें किसी को रोका नहीं जा सकता, सब लोग जा सकते हैं। SP नेताओं को पहले ज्ञान नहीं था। अब उनको ज्ञान हो गया है।
सप्ताह भर चलेगा कार्यक्रम
समाजवादी पार्टी के नेता इंतजार कर रहे हैं कि निमंत्रण मिल जाए तो वह भी शामिल हो जाएं। बता दें कि कन्नौज से BJP सांसद सुब्रत पाठक ने राम मंदिर ट्रस्ट को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में समाजवादी पार्टी के नेताओं को न्योता न भेजने के लिए कहा था। सुब्रत ने मांग की है कि रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को निमंत्रण न दिया जाए।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री Narendra Modiऔर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा पूजा 16 जनवरी 2024 को शुरू होने वाली है और 22 जनवरी को समाप्त होगी। यहां राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए सप्ताह भर कार्यक्रम चलेगा।
17 जनवरी को भगवान राम की झांकियों का एक जुलूस निकाला जाएगा। इस झांकी में भगवान राम के जन्म से लेकर वनवास तक की तस्वीरें होंगी। लंका पर विजय और अयोध्या वापसी की सुंदर झांकी भी देखने को मिलेगी।