नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से की है।
कार्तिक ने टी-20 विश्व कप में सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोर्गन के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि थ्री लायंस मौजूदा प्रतियोगिता में हराने वाली टीम है।
कार्तिक ने ट्वीट किया, ” इंग्लैंड के लिए इयोन मोर्गन वही हैं, जो भारत के लिए एमएस धोनी थे। श्रीलंका के खिलाफ मोर्गन की अच्छी कप्तानी। इस टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम हराने वाली टीम है।”
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के नाबाद 101 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इंग्लैंड की ओर से रखे गए 164 रन के जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई।
श्रीलंका की ओर से वानिंडू हसरंगा ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। इसके अलावा भनुका और शनाका ने 26-26 रन का योगदान दिया।