गुमला: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा नेतरहाट (Netarhat) मुख्य मार्ग स्थित विद्या मंदिर स्कूल के पास धोबघट पुल पर बाइक व ट्रक की सीधी भिड़ंत में बिशुनपुर सियारटोली निवासी राहुल असुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शेखर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या राहुल असुर एवं शेखर वर्मा शराब (Wine) के नशे में एक बाइक पर सवार होकर बनारी की ओर जा रहे थे।
सदानंद सिंह छानबीन में जुटे
विद्या मंदिर के समीप धोबघट पुल के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक सामने से आ रहे माइंस ट्रक के सामने जा घुसी।
दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने राहुल असुर को मृत (Dead) घोषित कर दिया गया। शेखर वर्मा को गुमला सदर अस्पताल रेफर (Refer) किया गया।
मौके पर थाना प्रभारी सदानंद सिंह घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन (Investigation) में जुट गए ।