कांके, हटिया और गेतलसूद डैम का सीमांकन करने का निर्देश, किया गया टीम का गठन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने एक सप्ताह के अंदर कांके, हटिया और गेतलसूद डैम का सीमांकन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

गुरुवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में संबंधित अंचलाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, पीएचइडी और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह निर्देश दिया।

हटिया, कांके और गेतलसूद डैम के सीमांकन के लिए उपायुक्त के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है।

इस टीम में संबंधित अंचल अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता और अमीन रहेंगे।

सीमांकन के बाद पिलरिंग और फेंसिंग का कार्य किया जाएगा,ताकि दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को डैम का एलए प्लान और लैंड डिटेल एनजीडीआरएस पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।

Share This Article