आयुष निदेशालय विश्व योग दिवस पर Mecon Stadium में करेगा विशेष आयोजन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: विश्व योग दिवस (World Yoga Day) 21 जून को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) विशेष तैयारी कर रहा है।

आयुष निदेशालय (Directorate of AYUSH) की ओर से इस दिन मेकॉन स्टेडियम (Mecon Stadium) में खास आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम सुबह छह बजे से शुरू होगा। जानकारी के अनुसार इस दौरान योग विशेषज्ञ के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) सहित विभागीय पदाधिकारियों के अलावा कई अन्य भी योग करेंगे।आयुष निदेशालय विश्व योग दिवस पर Mecon Stadium में करेगा विशेष आयोजन Directorate of AYUSH will organize special event at Mecon Stadium on World Yoga Day

यह है इस बार का थीम—

तैयारियों को अंतिम रूप देने में विभाग जुटा हुआ है। फिलहाल उसकी ओर से 15 जून से ही योग काउंटडाउन कार्यक्रम (Yoga Countdown Program) चलाए जा रहे हैं।

जेल मोड़ के समीप योग केंद्र में योग विशेषज्ञों के द्वारा हर दिन सुबह में योगाभ्यास कराया जा रहा है।आयुष निदेशालय विश्व योग दिवस पर Mecon Stadium में करेगा विशेष आयोजन Directorate of AYUSH will organize special event at Mecon Stadium on World Yoga Day

- Advertisement -
sikkim-ad

शाम को बच्चों व बड़ों के लिए योग से संबंधित विभिन्न तरह के जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

इस बार का थीम ‘हर घर आंगन योग’ रखा गया है। 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम का समापन होगा।

TAGGED:
Share This Article