रांची में CCL CMD से मिले दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने मंगलवार को सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद से मुलाकात की। सीएमडी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और दूसरे के लिए भी रोल मॉडल बनेंगे।

बताया गया है कि दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा आईपीएल की तर्ज पर दुबई और शाहजहां में 07 अप्रैल से 16 अप्रैल तक दिव्यांग प्रीमीयर लीग (डीपीएल) में झारखंड के चार खिलाड़ियों मुकेश कंचन, वागीश त्रिपाठी, विशाल नायक और स्नेहशीष  कर्मकार (राजू) के चयन पर सीएमडी ने हर्ष व्यक्त किया।

उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट में दिव्यांग खिलाड़ियों को एक हाथ से चौका छक्का मारते हुए देख आमजनों की मानसिकता में अवश्य परिवर्तन आएगा।

साथ ही यह सभी के लिए एक रोमांचकारी अनुभव होगा। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं सीसीएल के खेल प्रबंधक आदिल हुसैन भी उपस्थित थे।

Share This Article