आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट, पटना में भी गरजन के साथ हल्की बारिश शुरू

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए बारिश सहित भारी वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है।जिससे इंसान सहित पशु धन की हानि की संभावना है।

इन जिलों में वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सारण, सुपौल,मधेपुरा और सहरसा शामिल हैं।

यह अलर्ट शाम 4 बजे तक के लिए जारी किया गया है। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वह घरों में सुरक्षित रहें, बेवजह बाहर या खुले स्थानों पर ना जाएं। इसके अलावा अपना औऱ परिवार सहित जानवरों का खास ध्यान रखें।

इन जिलों में वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सारण, सुपौल,मधेपुरा और सहरसा शामिल हैं।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में भी गुरुवार दोपहर बाद मौसम ने अपना रूख बदल लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पटना के कई क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हो गयी है। हालांकि इससे पटनावासियों को लगातार दो-तीन दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में किया है अलर्ट

  1. वैशाली जिला के चेराकलाम, भगवानपुर, लालगंज, गरौल एवं पटेढ़ी बेलसर प्रखण्ड।
  2. मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी, सरैया, पारो, मुसहरी, बोचहा, मीनापुर, मोतीपुर, एवं कटरा प्रखण्ड।
  3. सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर, बेलसंड एवं बोखरा प्रखण्ड
  4. पूर्वी चम्पारण जिला के टेटीया, मधुबन, मेहसी, चकिया, पकड़ीदयाल एवं फेनहारा प्रखण्ड
  5. समस्तीपुर जिला के सदर, मोहनपुर, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसरा एवं विभूतीपुर प्रखण्ड
  6. बेगूसराय जिला के खुदाबंदपुर, चौराही, चेरीया-बैरीयापुर एवं वीरपुर प्रखण्ड दरभंगा जिला के जाले, सिंगवारा एवं हनुमाननगर प्रखण्ड
  7. मधुबनी जिले के सभी प्रखण्डों
  8. सारण जिला के मकेर, सोनपुर, दिघवारा, सदर, जलालपुर, मसरक एवं परसा प्रखण्ड
  9. सुपौल जिला के राघोपुर, पिपरा, सरायगढ़, किशनपुर, सदर एवं मरौना प्रखण्ड
  10. मधेपुरा जिला के गमहरिया एवं घैलाढ़ प्रखण्ड, सहरसा जिला के सौरबाजार, सतरकटिया, कहरा, नौहटा एवं महीसी प्रखण्ड
  11. दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों
Share This Article