लालू प्रसाद से CM नीतीश की मुलाकात पर राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज, राजद सुप्रीमो को दी ये सलाह

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूलों की वर्षा और नारों के साथ लालू प्रसाद का स्वागत किया

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पटना पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।

लालू यादव करीब 9 महीने के बाद पटना पहुंचे हैं।

लालू प्रसाद से CM नीतीश की मुलाकात पर राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज, राजद सुप्रीमो को दी ये सलाह-Discussion in the political corridor intensified on the meeting of CM Nitish with Lalu Prasad, this advice was given to RJD supremo

राबड़ी आवास पर की मुलाकात

लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Loknayak Jayaprakash Narayan) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूलों की वर्षा और नारों के साथ लालू प्रसाद का स्वागत किया।

राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचने के करीब ढाई घंटे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Nitish Kumar and Finance Minister Vijay Kumar Chowdhary) उनसे मिलने पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

लालू प्रसाद से CM नीतीश की मुलाकात पर राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज, राजद सुप्रीमो को दी ये सलाह-Discussion in the political corridor intensified on the meeting of CM Nitish with Lalu Prasad, this advice was given to RJD supremo

सीएम नीतीश ने ली सेहत की जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने इस मुलाकात के दौरान श्री यादव की सेहत के बारे में जानकारी ली और उन्हें भीड़ से बचने तथा मास्क पहने रहने की सलाह दी।

कुमार करीब 20 मिनट तक वहां रुके। उस समय उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव भी उपस्थित थे।

विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में आएगी तेजी

उधर राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई है कि लालू प्रसाद यादव के पटना आने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में तेजी आएगी।

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने हाल ही में नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उन्हें सलाह दी थी कि वह विपक्ष के नेताओं की बैठक लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Loknayak Jayaprakash Narayan) की धरती पटना में बुलाएं।

लालू प्रसाद से CM नीतीश की मुलाकात पर राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज, राजद सुप्रीमो को दी ये सलाह-Discussion in the political corridor intensified on the meeting of CM Nitish with Lalu Prasad, this advice was given to RJD supremo

लालू प्रसाद का सिंगापुर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2022 को लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) हुआ था। वहां से लौटने के बाद वह दिल्ली में अपनी पुत्री बड़ी पुत्री और सांसद मीसा भारती के यहां रह रहे थे।

Share This Article