मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश (UP) में मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के विंध्याचल क्षेत्र में राजनीति पर चल रही बहस के बीच PM Modi और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ से खफा एक कार चालक ने एक व्यक्ति को वाहन से नीचे उतार कर रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
राजेशधर दुबे के भतीजे की थी शादी
घटना से गुस्साये लोगों ने जाम कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक श्री कांत प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र के कोलाही गांव निवासी राजेशधर दुबे (Rajeshdhar Dubey) के भतीजे की शादी रविवार को थी। बारात Mirzapur शहर गई हुई थी।
सोमवार सुबह बारात लौट रही थी। बोलोरो कार किराए पर ली गई थी जिसे विजयपुर गांव निवासी मोहम्मद आजाद चला रहा था।
राजनीतिक बहस में मशगूल थे बराती
Mirzapur से कार में राजेश के साथ पांच बराती भी थे। कार में बैठे लोग राजनीतिक बहस में मशगूल थे।
इस बीच राजेश नामक युवक Modi-Yogi की प्रशंसा करने लगा। यह बात आजाद को नागवार गुजरी और विवाद बढ़ गया।
महोखर गांव के पास बारातियों को उतारने के बाद चालक राजेश को रौंदते हुए भाग निकला।
आक्रोशितों ने की गिरफ्तारी की मांग
घटनास्थल पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और अपराधी को पकड़ने की मांग कर रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) के लिए भेज दिया गया।
हत्या का मामला दर्ज कर अपराधी को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।