रांची: महागठबंधन के विधायक दल की सर्वदलीय बैठक गुरुवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में शुरू हुई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मंत्री सहित सत्ता पक्ष के लगभग सभी विधायक मौजूद थे।
बैठक के दौरान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई।
साथ ही बजट सत्र सुचारू रूप से चले, इसे लेकर रणनीति भी बनाई गई। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, चंपई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, स्टीफन मरांडी और बादल पत्रलेख सहित अन्य लोग उपस्थित थे।