मेदिनीनगर: आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार अभियान को जिले में सफलतापूर्वक आयोजन कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने 16 नंवबर से 28 दिसंबर तक चलने वाले अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की। बैठक में डीआरडीए निदेशक सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी स्मिता टोप्पो को अभियान का शेड्यूल बनाने को लेकर निर्देशित किया गया।
डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस अभियान आपके अधिकार आपकी सरकार को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने की बात कही।
बैठक में एसपी चंदन कुमार सिंहा ने सभी बीडीओ को आयोजन स्थल पर पुलिस बल के लिये बैठने की भी व्यवस्था करने की बात कही।
अभियान के दौरान प्रतिदिन जिले के विभिन्न प्रखंडों में कम से कम चार – पांच पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
इन शिविरों में लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। नया राशन कार्ड के लिए आवेदन लिया जायेगा।