BJP ने मेरे बेटे को साजिश के तहत भेजा है जेल, दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने…

बीमार चल रहे दिशोम गुरु और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने अपने बेटे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमीन घोटाले (Land Scam) के नाम पर ED द्वारा गिरफ्तारी पर अब जाकर अपनी तोड़ी है।

Central Desk
1 Min Read
1

Shibu Soren on Son’s Arrest: बीमार चल रहे दिशोम गुरु और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने अपने बेटे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जमीन घोटाले (Land Scam) के नाम पर ED द्वारा गिरफ्तारी पर अब जाकर अपनी तोड़ी है।

उन्होंने रविवार को सार्वजनिक तौर पर मीडिया को बयान दिया है। कहा कि भाजपा ने मेरे बेटे को साजिश के तहत जेल भेजा है। जब-जब आदिवासी लड़ते हैं, उन्हें जेल भेज दिया जाता है। अब हमें एक होकर फिर लड़ना होगा। जो हमें तंग और परेशान कर रहे हैं, उनको लड़कर परास्त करना होगा। चुपचाप बैठे रहने से उनका हौसला बढ़ेगा।

Share This Article