दुकान पर पर्चा चिपकाकर मांगी रंगदारी, चालाकी दिखाने पर दी जान मारने की धमकी

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

बेगूसराय: प्रशासन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने की प्राथमिकता का दावा खोखला साबित हो रहा है। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर में देखो बदमाशों ने एक दुकान पर पर्चा चिपकाकर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने और चालाकी दिखाने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी दी गई है।

एक घंटे का समय देते हुए बदमाशों ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को किसी शरारती तत्व का हाथ बताया तथा छानबीन में जुट गई है। पीड़ित दुकानदार राजीव तांती ने बताया कि गुरुवार को जब दुकान खोलने आए तो गेट पर पर्चा चिपका देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

चिपकाए गए पर्चा में मोबाइल नंबर भी जारी किया है‌। जिसमें बात करने का समय एक घंटा 12 बजे से एक बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही रंगदारी नहीं देने की स्थिति में दुकान खोलने से मना कर दिया है।

रंगदारी जमा नहीं करने पर जान से हाथ धोने की धमकी देते हुए विशेष चालाकी नहीं करने की हिदायत दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार पल्लव ने बताया कि किसी भी अपराधी द्वारा अक्सर अपनी पहचान को छिपाया जाता है।

लेकिन इस मामले में अपराधी द्वारा सार्वजनिक तौर पर मोबाइल नंबर जारी करना मामले को दूसरी ओर इंगित कर रहा है। हो सकता है किसी शरारती तत्व के द्वारा मजाक किया गया हो।

उस नंबर पर सम्पर्क साधने सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article