गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र की बिलिंगबिरा पंचायत स्थित भौंराटोली गांव में 75 वर्षीय गणेश सिंह ने अपनी 67 वर्षीय पत्नी मैना देवी (Maina Devi) की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (Murder) कर दी। पति पत्नी के बीच हुए विवाद (Controversy) के बाद पति ने ये कदम उठाया। पत्नी की हत्या के बाद से गणेश सिंह फरार है।
बकरी चरा कर घर आई थी महिला तभी शुरू हुआ विवाद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मैना देवी शुक्रवार की शाम 5 बजे बकरी चराकर घर लौटी थी।
तभी पति गणेश सिंह से किसी बात को लेकर विवाद (Controversy) हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गणेश ने पत्नी मैना देवी को घर में रखे कुल्हाड़ी से सिर में वार कर दिया।
आनन-फानन में परिजनों ने घायल मैना देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, (Sadar Hospital) गुमला में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।