हजारीबाग में चापाकल से पानी लेने को लेकर हुआ विवाद, महिला की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: बरही थाना के रानीचुआं गांव में सरकारी चापाकल (Government hand pump) पर पानी लेने के मामूली विवाद के बाद हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई।

मृतका की पहचान सिकंदर तुरी की पत्नी फूलमती देवी (20) के रूप में हुई।

विवाद को लेकर यह घटना घटने की बात कही जा रही है

बताया जाता है कि मारपीट की घटना शुक्रवार देर रात हुई है। रात में उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में बताया गया कि रानीचुआ तुरी टोला में एक सरकारी चापाकल है, जिसपर गांव के ही जागेश्वर तुरी (Jageshwar Turi) कब्जा जमाए रखना चाहता है।

इसी विवाद को लेकर यह घटना घटने की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज हजारीबाग अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article