देवघर के 2,15,581 लाभार्थियों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण

Newswrap

देवघर: राज्य सरकार (State Government) के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार देवघर समाहरणालय (Deoghar Collectorate) में झारनेट वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से जिले के लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों (Assets) का वितरण हुआ।

देवघर के 2,15,581 लाभार्थियों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण

जिला अन्तर्गत कुल 2,15,581 लाभुकों के बीच कुल 58,88,82,936 रुपये का वितरण किया गया।

देवघर के 2,15,581 लाभार्थियों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण

DBT के माध्यम से 25,82,40,500 रुपये का वितरण किया गया

कार्यक्रम के दौरान देवघर जिला अन्तर्गत CM सुखाड़ राहत योजना (CM Drought Relief Scheme) के तहत 73,783 कृषकों के बीच DBT के माध्यम से 25,82,40,500 रुपये का वितरण किया गया।

साथ ही प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत 1,18,109 छात्रों के बीच कुल 23,70,65,000 रुपये का वितरण किया गया।

देवघर के 2,15,581 लाभार्थियों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण

इसके अलावा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Chief Minister Livestock Development Scheme) के तहत 589 लाभुकों के बीच 1,46,17,436 रुपये का वितरण किया गया।

साथ ही सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana) के तहत 23100 बालिकाओं के बीच 7,89,60,000 रुपये का वितरण किया गया।

देवघर के 2,15,581 लाभार्थियों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण